चरस के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

हल्द्वानी: पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस फतेहपुर बेल-बसानी रोड पर भाखड़ा नाले के पास गश्त कर रही थी। वहीं सड़क किनारे बांयी तरफ एक व्यक्ति नीले रंग का पिट्ठू बैग लिये सुनसान जगह पर खड़ा था।

पुलिस ने उससे वहां खड़े होने क कारण पूछा तो वह बिना कुछ कहे फतेहपुर की ओर जाने लगा। पुलिस ने उसे रोककर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रकाश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम नाईसिला पोस्ट बेल तहसील नैनीताल बताया। शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली।

बैग से 791 ग्राम चरस मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नाईसिला बेल-बसानी में थोड़ा-थोड़ा खुद चरस इकट्ठा करके लाया है और आज इसे बेचने के लिए खरीददार को ढूंढ रहा था। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धारा में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।