देहरादून: भीमताल के धारी ब्लॉक के बूढ़ीबना गांव में बुधवार को पाइपलाइन दुरुस्त करते समय गधेरे में बहने से महिला की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को मुक्तेश्वर पुलिस ने महिला का शव बरामद किया। घटना से परिजनों में मातम है। पुलिस के अनुसान बूढ़ीबना गांव निवासी पुष्पा देवी (45) पत्नी देवेंद्र सिंह बुधवार को पानी के लिए पाइपलाइन दुरुस्त कर रही थीं। तभी बारिश होने से गधेरे में पानी का बहाव तेज हो गया।
इस दौरान पुष्पा को संभलने का मौका नहीं मिला और वह गधेरे में बह गईं। घटना की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की कुछ पता नहीं चल पाया। बृहस्पतिवार को मुक्तेश्वर पुलिस ने घटनास्थल से दो किमी नीचे शव बरामद किया।
महिला के चार बच्चे हैं और पति देवेंद्र खेतीबाड़ी करते हैं। मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर विधायक राम सिंह कैड़ा ने जिला प्रशासन से मृतका के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है।