मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान पहुंचे दून

देहरादूनः पंजाब के मशहूर गायक गुरदास मान शुक्रवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। गुरदास मान के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद उनके प्रशंसकों में खासा उत्साह दिख रहा था। सूत्रों की मानें तो गुरदास मान देहरादून में एक कार्यक्रम के लिए आए है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मशहूर गायक गुरदास मान मुंबई से देहरादून पहुंचे। वह इंडिगो की फ्लाइट से यहां पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उनके प्रशंसकों ने गायक के साथ सेल्फी भी ली। इसके बाद गुरदास मान कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकले। इस दौरान मान को लेने कुछ लोग आए हुए थे।

बता दें कि देहरादून में गुरदास मान का एक कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें शामिल होने के लिए वह यहां पहुंचे है।