रिकांगपिओ: वेतनाम में आयोजित होने वाले ऐवीसी एशियन वालीबाल कंफेडरेशन चैलेंजर कप में भारतीय सीनियर वूमेंस टीम का प्रतिनिधित्व किन्नौर की आयुषी भंडारी करेगी। भारतीय वूमेंस टीम की घोषणा होने के बाद टीम के सभी सदस्य साईं गांधी नगर गुजरात में अभ्यास करने के बाद वेतमान के लिए रवाना होगी। भारतीय सीनियर वूमेन वालीबाल टीम आगामी सात जून से 14 जून तक वेतनमान में हो रहे वीसी चैलेंजर कप में अपना दमखम दिखाएगी। सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन की रुचि खेलों के प्रति काफी अधिक देखी गई।