मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून: लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट: देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पौड़ी, नैनीताल, चंपाव, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले के कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और चमक व गरज के साथा बारिश हो सकती है। जबकि तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के नैनीताल, पौड़ी, चम्पावत, रुद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी होने का पूर्वानुमान जताया है।

झोंकेदार हवाएं बढ़ा सकती हैं परेशानियां: साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। तेज झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। जबकि मैदानी जिलों में कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह और शाम हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है। झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35°C के लगभग रहने की संभावना है।