पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में TTP के तीन आतंकवादी ढेर, आतंकवादियों ने रची थी पुलिस चौकियों पर हमला करने की साजिश 

लाहौर:  पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के तीन आतंकवादी मारे गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के एक बयान में कहा गया कि उसे लाहौर से लगभग 325 किलोमीटर दूर मियांवाली जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। इसमें कहा गया कि आतंकवादी रहमानी खेल मोड़ के पास पुलिस चौकियों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।

खुफिया जानकारी के आधार पर सीटीडी की टीम ने उनके (आतंकवादियों के) ठिकाने को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकवादियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सीटीडी के बयान में कहा गया, “मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मौके पर ही मारे गए, जबकि उनके छह साथी भागने में सफल रहे।” बयान में कहा गया कि आतंकवादियों के पास से दो राइफल और कई कारतूस बरामद किये गए। 

बयान में कहा गया, “आतंकवादियों ने पुलिस चौकियों पर हमला करने की साजिश रची थी।” इसमें कहा गया है कि फरार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। नवंबर 2022 में सरकार और टीटीपी के बीच संघर्ष विराम समझौते के टूटने के बाद पाकिस्तान में विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि देखी गई है।