देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा पिथौरागढ़ के कई सीमांत गांवों में वाइब्रेंट विलेज स्कीम की समीक्षा करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया जेपी नड्डा पिथौरागढ़ जिले के गुंजी और आदि कैलाश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे योजना की समीक्षा कर सीमा क्षेत्रों के विकास को नई गति देने का काम करेंगे।
बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा कल से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में पहुंचने वाले हैं। इस दौरान वह अपने दो दिवसीय दौरे में पिथौरागढ़ के वाइब्रेंट विलेज गूंजी, आदि कैलाश सहित सीमांत गांवों में वाइब्रेंट योजना की समीक्षा करेंगे। जेपी नड्डा का यह दौरा सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं।
केंद्रीय मंत्री नड्डा, कल 18 मई सुबह पहले देहरादून जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से गुंजी पिथौरागढ़ जायेंगे। जहां वह वाइब्रेंट विलेज के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतिकरण देखेंगे। वह गूंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही वह ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन और महिला फेडरेशन द्वारा गूंजी में संचालित होम स्टे का भी भ्रमण करेंगे। वह कल रात को वाइब्रेंट विलेज गूंजी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन पहले देहरादून और फिर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
जेपी नड्डा के इस दौरे को उत्तराखंड के लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने पूरे प्रदेशवासियों की तरफ से नड्डा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा उनके राष्टीय अध्यक्ष का सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर वहां चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।