रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। आज सुबह ही थारो कैंप के पास व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला था। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
दरअसल, यह घटना थारो कैंप के पास की है। जहां एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। इस घटना की सूचना पर पहुंची डीडीआरएफ और वाईएमएफ टीम ने व्यक्ति का रेस्क्यू किया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बड़ी लिनचोली पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मौत के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।