बस समेत चार वाहनों की भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को सड़क दुर्घटना हुई है। दरअसल, राजधानी में एक स्कूल बस समेत चार वाहनों की भीषण टक्कर हुई है। सूत्रों के मुताबिक सड़क मार्ग पर ढाल में तेज गति के कारण उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस ने कार को बचाने का प्रयास किया। जिसमें अन्य वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार यह सड़क दुर्घटना देहरादून के मोहब्बेवाला में चंद्रबनी चौक के पास हुई है। जहां उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस की गति सड़क मार्ग पर ढलान के कारण तेज थी। इस दौरान साथ चल रही कार को बचाने के प्रयास में बस की टक्कर आगे चल रही उत्तराखंड रोडवेज की बस से हो गई। वहीं, एक कार और एक स्कूल बस में भी टक्कर हुई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस के मुताबिक देहरादून के चंद्रबनी चौक के पास हादसा हुआ है। जिसमें चार वाहनों के आपस में टकराने की सूचना मिली है। सभी यात्री सुरक्षित है। हालांकि कार सवार को हल्की चोटें आई है।