रियाद: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को अपने मिडिल ईस्ट दौरे के पहले पड़ाव पर सऊदी अरब पहुंचे। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने गर्मजोशी से ट्रंप का स्वागत किया। ट्रंप ने अपनी रियाद की यात्रा के दौरान सऊदी अरब के साथ ऐतिहासिक डील साइन की है। अमरीका और सऊदी अरब ने लगभग 142 बिलियन डॉलर यानी को 142 अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं। व्हाइट हाउस ने इसे इतिहास का सबसे बड़ा रक्षा समझौता बताते हुए कहा है कि इसके तहत सऊदी अरब को अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराए जाएंगे।
बता दें कि मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति द्विपक्षीय यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचे। ट्रंप के साथ अरबपति एलन मस्क सहित अमरीकी व्यापार जगत के नेता भी हैं। समझौता होने के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमरीका और सऊदी अरब ने इतिहास में सबसे बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए, लगभग 142 बिलियन डॉलर। रक्षा सौदे में सैन्य प्रणाली, हथियार और सेवाएं शामिल हैं। इसके अलावा समझौते में अन्य कमर्शियल सौदे, गैस टर्बाइनों का निर्यात भी शामिल है। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप इसके बाद कतर और संयुक्त राष्ट्र अमीरात का दौरा भी करेंगे।