चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में खराब मौसम के चलते बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों को देहरादून ले जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
दरअसल, हेलीकॉप्टर जब उड़ान भर रहा था, तो खराब मौसम के कारण पायलट आगे नहीं बढ़ सका। इस के चलते एक हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यहां कुछ देर रूकने के बाद जैसे ही मौसम सामान्य हुआ, हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी तथा देहरादून के लिए सुरक्षित रवाना हो गया।