रुद्रप्रयागः विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु खोल दिए गए हैं। आज केदारनाथ यात्रा का दूसरा दिन है। धाम में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। वहीं, केदार धाम के कपाट खुलने के पहले दिन 30 हजार से अधिक भक्तों ने दर्शन किए है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कपाट खुलने के पहले दिन शाम 7 बजे तक धाम में 19196 पुरुष, 10597 महिलाएं, 361 बच्चों सहित कुल 30154 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है। वहीं, यात्रा के दौरान धाम में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए जिला प्रशासन की टीमें, पुलिस प्रशासन, मन्दिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज से लेकर स्थानीय व्यवसाई से जुड़े सभी लोग जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभा रहे है।
आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर में दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था उपलब्ध है। यात्री टोकन के माध्यम से मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए यह व्यवस्था की गई है। जिसे पुलिस और पर्यटन विभाग की ओर से संचालित किया जा रहा है।