हिमाचलः रिकांगपिओ में पूर्व सैनिकों ने निकाली रोष रैली

रिकांगपिओ: किन्नौर जिला के भूतपूर्व सैनिकों ने गत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और बचत भवन से उपायुक्त कार्यालय तक रैली का आयोजन किया।

भूतपूर्व सैनिकों ने इस आतंकी घटना में मृतक पर्यटकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और इस बर्बरतापूर्ण आतंकी घटना की निंदा की। उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष इंद्र नेगी, भूतपूर्व सैनिक संघ के प्रथम अध्यक्ष राजीव नेगी, सचिव मनोहरी लाल, मीडिया प्रभारी टाशी मेहता मौजूद रहे।