पिता का उपचार कराने आया युवक अस्पताल में हादसे का शिकार

हल्द्वानी : पिता के इलाज के लिए डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचा युवक सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गया। पिता की मौत के 13 दिन बाद बेटे ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो मौत से भीमताल के कमोली गांव में मातम पसरा है। 

कमोली गांव निवासी किशोरी राम टम्टा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एक माह पहले उपचार के लिए परिजनों ने उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था और उनका बेटा दीपक पिता की तीमारदारी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक बीती 30 मार्च को दीपक का पैर फिसल गया और सीढ़ियों से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसके सिर में चोट आई थी और उपचार के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 23 दिनों तक उसका उपचार चला, लेकिन जान नही बच पाई। दीपक की मौत से 13 दिन पहले उसके पिता की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दो मौत से परिवार और गांव में मातम पसरा है। मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि गुरुवार देर शाम दीपक का शव मोर्चरी लाया गया।