पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई उस फिल्म के बहिष्कार के आह्वान के मद्देनजर की गई है, जो फवाद खान के लिए हिंदी फिल्मों में वापसी का माध्यम बन रही थी।
यह फिल्म नौ मई को रिलीज होने जा रही थी। सूत्रों ने बताया, ‘‘पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।’ पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के प्रति विरोध तेज हो गया है जिसका असर अब भारतीय सिनेमा पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें इससे पहले सोशल मीडिया पर फवाब खान ने पहलगाम आतंकी हमले पर शोक जताया था।