श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और इस दौरान जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर और 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर 130 किलोमीटर की गहराई में था। इसके साथ पडोसी पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए इसकी तीव्रता 5.9 मापी गयी थी इसके अलावा किसी भी बड़ी अनहोनी की सूचना नहीं मिली है
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 396 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर में भी महसूस किए गए। बता दें की इससे पहले भी जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। लेकिन रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 ही थी।