उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: हाईस्कूल में 90.77%, इंटरमीडिएट में 83.23% रहा परिणाम

देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बोर्ड सभागार में सुबह 11 बजे परिणाम जारी किए। इस वर्ष कुल 2,23,387 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1,13,688 हाईस्कूल और 1,09,699 इंटरमीडिएट के थे।

हाईस्कूल में लड़कियों का दबदबा: हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 90.77% परीक्षा परिणाम में से 93.25% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% रहा।

इंटरमीडिएट में टॉप फाइव में छह छात्र: इंटरमीडिएट परीक्षा का कुल परिणाम 83.23% रहा, जिसमें 86.20% लड़कियां और 80.10% लड़के पास हुए। टॉप फाइव में कुल छह छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिसमें दूसरा स्थान दो छात्रों ने साझा किया है।

हाईस्कूल टॉपर्स:

  • कमल सिंह चौहान (विवेकानंद VMIC मंडलसेरा, बागेश्वर): 99.20% (496/500)
  • जतिन जोशी (HGS SVM IC कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल): 99.20% (496/500)
  • कनकलता (SVM IC न्यू टिहरी, टिहरी गढ़वाल): 99.00% (495/500)
  • प्रिया (CAIC अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग): 98.80% (494/500)
  • दिव्यम (गोस्वामी गणेश दत्त SVMIC, उत्तरकाशी): 98.80% (494/500)
  • दीपा जोशी (PP SVMIC ननकमत्ता, ऊधम सिंह नगर): 98.80%

विद्या भारती के छात्रों का जलवा: श्रीनगर गढ़वाल के विद्या भारती के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्या मंदिर श्रीकोट के सात छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई। इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली की नीलम असवाल ने 94.60% अंकों के साथ 15वीं रैंक, प्रद्युम्न ने 92.60% के साथ 22वीं और रोहित सिंह रावत ने 92.40% के साथ 23वीं रैंक हासिल की। हाईस्कूल में सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर के पीयूष डंगवाल ने 98% अंकों के साथ छठी रैंक हासिल की। विद्या मंदिर श्रीकोट की अक्षिता चमोली ने 96.60% के साथ 13वीं, संकल्प चौहान ने 96% के साथ 16वीं, रुद्र श्रीवास्तव ने 95.60% के साथ 18वीं और आरुषि रावत ने 94.80% के साथ 22वीं रैंक हासिल की। भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समृद्ध रावत ने 94.60% के साथ 23वीं रैंक प्राप्त की।

आयुष सिंह रावत ने 12वीं में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया: 

ऋषिकेश के सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास के छात्र आयुष सिंह रावत ने 96.80% अंकों के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

दूसरे स्थान पर कनकलता को मिठाई खिलाकर दी बधाई: 

दसवीं में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई टिहरी की छात्रा कनकलता को प्रधानाचार्य और उनकी माँ ने मिठाई खिलाकर बधाई दी.