अवैध अप्रवासियों को लेकर ट्रंप का बड़ा ऐलान, कहा-जो  स्वेच्छा से लौटना चाहते हैं उनकी टिकट की व्यवस्था हम करेंगे

वाशिंगटन:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह देश में अवैध रूप से रह रहे उन अप्रवासियों को पैसे और विमान का टिकट देंगे जो स्वेच्छा से लौटने को इच्छुक हैं। ट्रंप ने मंगलवार को प्रसारित ‘फॉक्स नोटिसियास’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि उनका प्रशासन फिलहाल “हत्यारों” को देश से निकालने पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। लेकिन अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अन्य लोगों के लिए उन्होंने कहा कि वह ‘‘स्वेच्छा से वापसी कार्यक्रम” लागू करेंगे। 

उन्होंने योजना के बारे में कुछ जानकारी दी और कहा कि अमेरिका आप्रवासियों को विमान का किराया और कुछ पैसे देगा। ट्रंप ने कहा, “हम उन्हें कुछ पैसे देंगे। हम उन्हें विमान का टिकट देंगे और अगर वे अच्छे हैं और वापस आना चाहते हैं तो हम उनके साथ काम करेंगे। हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे ताकि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जा सके।”