हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में तमंचे से चली गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।
लक्सर कोतवाली के खड़ंजा कुतुबपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में तमंचे से गोली चलने से मुनासिब गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। इस बीच जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई। मामले में पुलिस ने आरोपित युवक दिलशाद उर्फ दिल्लू निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।
एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपने पास तमंचे होने तथा उससे गोली चलने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस टीम आरोपित को लेकर गांव में पहुंची। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के पीछे खेत में छिपाया गया एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किये। एसएसआई ने बताया कि आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।