विश्व जल दिवस: पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना अधिक महत्वपूर्ण: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण और सतत विकास को बढ़ावा देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पानी सभ्यताओं की जीवनरेखा रहा है और इसलिए इसे भविष्य की पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना अधिक महत्वपूर्ण है।’’ ताजा पानी के महत्व को उजागर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रति वर्ष विश्व जल दिवस मनाता है।