महिला एशिया कप 2022 : श्रीलंका ने थाईलैंड को 49 रन से हराया

सिलहट: सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा के अर्धशतक और अचिनी कुलसुरिया और सुगंधिका कुमारी के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने मंगलवार को महिला एशिया कप 2022 में थाईलैंड को 49 रन से हराकर दूसरी जीत हासिल की।

इस जीत के साथ ही श्रीलंका तीन मैचों में दो जीत व चार अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, थाईलैंड अपने दोनों मैचों में बिना किसी जीत के साथ तालिका में आखिरी स्थान पर है।

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 156 रन बनाए।

श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा ने 69 गेंदों में 81 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हर्षिता के अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने नाबाद 39 और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 12 रन बनाए।

थाईलैंड की ओर से थिपाचा पुथावोंग ने 2 और सुथिरुआंग वव लाओमी ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 107 रन ही बना सकी। थाईलैंड के लिए चानिंदा सथिरुअंग ने नाबाद 37 और नान्नापट कोंचारोएनकई ने 25 रन बनाए। श्रीलंका के लिए अचिनी कुलसुरिया ने 2, इनोका रानाविरा, काविशा दिलहारी और सुगंधिका कुमारी ने 1-1 विकेट लिया।