पति की मौत के बाद पत्नी ने खाते से निकाले रुपये, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: पति की मौत के बाद पत्नी का उसके खाते से रकम निकालना मृतक की पत्नी के लिए मुसीबत का सबब बन गया। मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि बेटे के खाते में ना तो उसकी पत्नी को नॉमिनी बनाया गया था और ना ही पिता को।

पुलिस के अनुसार बहादरपुर सैनी निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ समय पूर्व उसके बेटे रविंद्र कुमार की मृत्यु हो गई थी, उसका खाता बैंक में था। इसमें उसने अपनी पत्नी को नॉमिनी नहीं बनाया था। इसके बावजूद बहू ने बैंक से 2,12,000 निकाल लिए और इसकी खबर उन्हें नहीं दी। इस संबंध में अब कोर्ट ने पीडि़त की तहरीर पर मृतक की पत्नी सीमा के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

मृतक ने अपने खाते में ना तो पत्नी और ना ही अपने पिता को नॉमिनी बनाया था। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।