नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल को मौजूदा बजट सत्र में पेश किए जाने की सरकार की प्रतिबद्धता के बीच रिपोर्ट आई है कि इसे दो अप्रैल को संसद में चर्चा के लिए लाया जाएगा। उधर, ईद के दिन मुस्लिम समाज देश में कई जगह नमाज अदा करने के लिए लोग वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टियां बांधकर पहुंचे। इसी बीच, अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि मेरी सभी से अपील है कि जब हम संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी कर रहे हैं, तो हमें सदन में बहस और चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए। संसद के बाहर, रिकार्ड संख्या में परामर्श और विचार-विमर्श हुए हैं। इस बिल को लोकसभा में लेकर कब आ रहे, हम मंगलवार को बता देंगे।