पंचायत चुनाव में धड़ल्ले से हो रही शराब की सप्लाई, ग्रामीणों ने पकड़ा जखीरा

हरिद्वार: जिला पंचायत चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवार धड़ल्ले से शराब की सप्लाई उनके बीच पहुंचाने में जुट गए हैं। रविवार रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा बाइक पर ले जाई जा रही शराब को पकड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंचती, उससे पहले ही चुनाव उम्मीदवार के समर्थकों ने मौके पर पहुंच बाइक को छुड़ा लिया और फरार हो गए। अब बहादराबाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।

हाल ही में पथरी थाना क्षेत्र में वोटरों को रिझाने के लिए एक उम्मीदवार द्वारा पिलाई गई जहरीली शराब से करीब 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसमें पुलिस ने हजारों लीटर कच्ची व भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी बरामद की। अधिकारियों का दावा है कि अब चुनाव के दौरान कहीं शराब नहीं परोसी जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन के इन दावों की हवा रविवार रात उस समय निकल गई जब बहादराबाद क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक बाइक सवार युवक को शराब के साथ पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि युवक की बाइक पर पीछे एक सफेद कट्टे में अंग्रेजी शराब की बोतलें भरी हुई थीं। लोगों ने इसे जैसे ही रोका तो इसने अपने साथियों को फोन कर दिया। इससे पहले लोग पुलिस को मौके पर बुला पाते मौके पर पहुंचे एक उम्मीदवार के समर्थकों ने दबंगई दिखाते हुए बाइक को मौके से छुड़ा लिया और उसे साथ लेकर फरार हो गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पकड़ी शराब की वीडियो बनाकर बहादराबाद थाना पुलिस को सौंप दिया है।

बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि प्राप्त हुई वीडियो के आधार पर बाइक चला रहे युवक का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी समय पर सूचना देने की अपील की है।