देहरादून: उत्तराखंड सरकार पर्वों के अवसर पर पूरी तरह सतर्कता बरतना चाह रही है, इसका प्रमाण दीपावली पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका की सतर्कता है।
बुधवार को जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है और विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि बाजारों में त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिक्रमण ना होने पाए इसके साथ ही उन्होंने कहा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र की मॉनिटरिंग करने का काम करें।
साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों साथ बैठक हुई है जिसमें दुकानें चिन्हित स्थान पर लगाने दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी कहा है कि पटाखों की दुकानें आबादी वाले क्षेत्रों में न लगे ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।