उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद ने 65,571.49 हजार करोड़ का बजट किया पेश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सदन में 65,571.49 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर दिया, जिसमें 63774.55 करोड़ का राजस्व अनुमान जताया गया है।

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का दूसरे सत्र के पहले दिन मंगलवार को वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पारंपरिक वेशभूषा पहाड़ी टोपी,धोती और कुर्ते में पहनकर बजट पेश करने के लिए सदन में 4 बजे पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

वित्त मंत्री प्रेमचंद ने सदन में बजट पेश किया उसके मुताबिक वित्तीय वर्ष 22-23 के लिए 65,571.49 हजार करोड़ रुपये के पेश किए गए बजट में 63744.55 करोड़ राजस्व आय का अनुमान जताया गया है। उम्मीद की गई है कि इसमें कर के रूप में 5520.79 राजस्व प्राप्ति होगी। राजस्व आय 51474.27 करोड़ अनुमानित है। आय व्यय के अनुमान में कर राजस्व 24500.72 अनुमानित रखी गयी है। स्वयं कर राजस्व के लिए 15370.56 करोड़ रखा गया है।

वित्त वर्ष 22-23 में कुल 63774.55 करोड़ रुपये के प्राप्त का इस बजट में अनुमान है। वेतन भत्तों पर लगभग 17350.21 करोड़ रुपये खर्च का व्यवधान है।

इसी तरह पेंशन मद पर 6703.10 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। वर्ष 2022-23 के आय व्यय के प्रस्ताव के आधार पर 2460.10 करोड़ का राजस्व अधिशेष अनुमानित हैं। पेश किए गए बजट में राजकोषीय घाटा 8503.60 करोड़ रुपये आंका गया है। पेंशन के मद में 6703.10 और ब्याज भुगतान के लिए 6017.85 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। वर्ष 22-23 के लिए कुल 49013.49 करोड़ राजस्व लिखे का व्यय और 16558 .18 करोड़ का पूंजी लेखे व्यय अनुमानित हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में आमजन के हितधारकों की चिंता की गई है। यह बजट विकास को गति देगा। सुशासन और सरकारी विभागों के बेहतरी के साथ महिलाओं और युवाओं के उत्थान, शिक्षा, कृषि, पारंपरिक