हरिद्वार: तीर्थनगरी हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आए सहारनपुर यूपी के एक अधिवक्ता की लाईसेंसी रिवाल्वर व अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस ने चोरी के चंद घंटों बाद ही आरोपित को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के चाचा को भी चोरी का सामान छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया ह। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता बीपी चौधरी पुत्र सोहन लाल चौधरी, निवासी मोहल्ला पटेलनगर, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर यूपी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। वे सर्वानंद घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान उनकी पैंट चोरी कर ली गयी, जिसमें उनके मोबाइल, रिवाल्वर पर्स आदि सामान था। इसकी सूचना उन्होंने खड़ाखड़ी चौकी पुलिस को दी। कोतवाली नगर में मुकद्मा दर्ज करते हुए घटना विवेचना के लिए खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजेन्द्र सिंह कुमांई को दी।
घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपित को वेद निकेतन धाम तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम हिमांशु गिरि पुत्र हरिशंकर गिरि निवासी गुसांई गली भीमगोड़ा, हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रिवाल्वर अपने मुंह बोले चाचा मनोहर लाल निवासी जोगिया मंड़ी हरिद्वार को बेचने के लिए दी है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर आरोपी मनोहर लाल को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से रिवाल्वर व 11 राउंड कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।