जलभराव की समस्या को गंभीरता से करें दूर: डीएम

ऋषिकेश: रानीधारा क्षेत्र के लोगों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा घरों में मिट्टी एवं पानी घुसने की शिकायत पर डीएम विनीत तोमर ने क्षेत्र में चल रहे सीवेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान किसी घर में मलबा या पानी घुस जाना गंभीर लापरवाही है। इससे नुकसान का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कार्यदायी संस्था जल निगम को इसे रोकने के लिए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि शहर में जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है, इसके लिए गंभीरता से प्रयास किये जायेंगे. इस दौरान उनके साथ पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पालिका ईओ भरत त्रिपाठी, तहसीलदार दिलीप सिंह, लोनिवि ईई इंद्रजीत बोस आदि शामिल रहे।