भरतपुर: सोशल मीडिया ट्विटर पर वायरल हुए अवैध वसूली के वीडियो मामले में भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने एक एएसआई, हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान तीनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर रहेगा।
भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी। तीनों पुलिसकर्मियों के मामले की जांच कराई जा रही है। ज्ञातव्य है कि गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें पुलिस लाइंस भरतपुर में कार्यरत एएसआई अनिल कुमार कथित रूप से अवैध वसूली करते दिखाए गये थे। इस वीडियो की जांच सीओ शहर द्वारा की गई।
जांच के उपरान्त एएसआई अनिल कुमार को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार हैड कांस्टेबल रमेश धाकड व कांस्टेबल सुरज्ञानी को अवैध वसूली की शिकायत पर निलंबित किया गया है। दूसरे मामले की प्राथमिक जांच सीओ ग्रामीण द्वारा की जा रही है। इस संबंध में थाना सेवर में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल सेवर के थानाधिकारी अरुण चौधरी को सुपुर्द किया गया है।