इस बार भगवान बद्रीनाथ विशाल समेत सभी देवताओं की कृपा से पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूटेगा, 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा: मुख्यमंत्री धामी

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जोशीमठ, चमोली में आयोजित औली मैराथन -2023 में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित सभी गणमान्यों व जनता का स्वागत व अभिनंदन किया। सीएम धामी ने कहा, मैं भगवान बदरी विशाल और नृसिंह जी को शीश झुका कर नमन करता हूं।

जोशीमठ आपदा के बाद से पूरे भारत के लोग चिंतित थे लेकिन आज भगवान नृसिंह की कृपा से सब ठीक है। 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में अब तक  लगभग 11 लाख लोगों के रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। इस बार भगवान बद्रीनाथ विशाल समेत सभी देवताओं की कृपा से पिछले साल का रिकॉर्ड भी टूटेगा।

चारधाम यात्रा में आने वाले लोग अच्छी यादें लेकर जाएं। इसको लेकर लगातार काम चल रहा है। आज सभी क्षेत्रों में उत्तराखण्ड लगातार तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम धामी ने कहा, औली मैराथन प्रारंभ हुआ इसमें देशभर के कई प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। 

सीएम उत्तराखंड की भूमि से प्रधानमंत्री मोदी का कर्म और मर्म का रिश्ता है। उन्होंने बाबा केदार की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। जिस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। श्री बद्रीनाथ धाम के मास्टर प्लान पर तेजी से काम चल रहा है।

नवंबर 2023 तक हम इस मास्टर प्लान का काम पूरा कर लेंगे। प्रधानमंत्री ने माणा की भूमि से कहा था कि ये क्षेत्र भारत का अंतिम नहीं बल्कि प्रथम गांव हैं। पर्यटकों के लिए यह मैराथन संदेश है कि यहां सब चीजें सही ढंग से चल रही है। मैं पर्यटकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जोशीमठ के कुछ क्षेत्र को छोड़ कर औली और जोशीमठ पूरी तरह से सुरक्षित है।