मौसम का बदला मिजाज, हिमाचल में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर

कुल्लू: हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मैदानी इलाकों में जहां आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। शनिवार सुबह से ही लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गई थी, वहीं विश्व पटल में प्रसिद्ध अटल टनल रोहतांग के नोर्थ और साउथ पोर्टल में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।

अब तक सिस्सू क्षेत्र में बर्फ हल्की पड़ी है। एटीआर टनल के पास भी हल्की बर्फबारी हुई है। लाहुल के जिस्पा क्षेत्र में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे एक बार फिर लाहुल-स्पीति जिला शीत लहर की चपेट में आ गया है। लाहुल-स्पीति पुलिस ने स्नोफाल को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने सभी को सलाह दी है कि आपातकालीन परिस्थितियों को छोडक़र अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।