शिमला: इन दिनों पूरा देश बारिश की मार झेल रहा है। वहीं आने वाले दिनों के लिए आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी बारिश कहर बरपा रही है। भारी बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भूस्खलन की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं, जिससे पूरे राज्य में काफी नुकसान हुआ है।
More Scary visuals from Thunag area of Mandi, Himachal#Thunag #Mandi #HimachalPradesh #Manali #Kullu pic.twitter.com/qtyyo3OHcD
— Anil Thakur (@Ani_iTV) July 9, 2023
वहीं भारी बारिश से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मंडी के थुनाग बाजार में बारिश का पहाड़ियों से सड़क पर पानी बहता दिख रहा है। वीडियो में बारिश के गंदे पानी के साथ बहकर आए पेड़ के विशाल हिस्सों ने मंडी जिले के ओनायर गांव के थुनाग बाजार में कई घरों और दुकानों को तहस-नहस कर दिया है।
इस वीडियो में थुनाग बाजार में बारिश की वजह से हुए भयावह मंजर को आप देख सकते हैं। जिसनें घर, पेड़ सब बहते नजर आ रहे हैं। वहीं इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश के बीच बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई है। गांव में बड़ी-बड़ी टहनियां गिरने से कई पेड़ भी उखड़ गए मार्ग को बंद कर दिया गया है और मलबा हटाने का काम जारी है।