शिमला: हिमाचल प्रदेश में शिमला-कालका हाईवे पर बार-बार भूस्खलन प्रशासन की परेशानी को बढ़ा रहा है। हाईवे पर चक्की मोड़ के समीप बार-बार भूस्खलन हो रहा है। राहत न मिलने की सूरत में स्थानीय ग्रामीणों ने मलबे के बीच से पैदल ही आर-पार होना शुरू कर दिया।
भूस्खलन वाली जगह को जान हथेली पर रखकर पार किया जा रहा हैं। यह भी नकारा नहीं जा सकता कि जान को जोखिम में डालना लोगों की मजबूरी होगी, क्योंकि वो बखूबी जानते है कि ये कदम घातक हो सकता है। दरअसल, बार-बार भूस्खलन की वजह से स्थिति ऐसी पैदा हो गई है कि लोग क्षतिग्रस्त हाईवे को पैदल भी पार नहीं कर पा रहे।
बहरहाल उम्मीद की जानी चाहिए कि कम से कम पैदल क्रॉसिंग के लिए सुरक्षित रास्ते का निर्माण जल्द हो जाएगा। कुदरत का रहम ही है कि इस दौरान कोई हादसा घटित नहीं हुआ। होश उड़ाने वाले इस भूस्खलन के बाद हाईवे का करीब डेढ़ सौ मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। लगभग 50 मीटर हाईवे का तो नामोनिशान ही मिट गया है।