बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाने लगी है। निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद ही प्रत्याशियों को लेकर चर्चा जोरों पर है। फिलहाल, किसी भी पार्टी ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किया है। इधर पूरे प्रदेश की नजर बीजेपी पर है। आखिरकार टिकट के लिए किसका नाम सेलेक्ट किया जाता है, इस पर सबकी निगाहें टिकीं हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर होनी लगभग तय है। बागेश्वर उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए महत्वपूर्ण है।
इस उपचुनाव को लोकसभा का सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। बागेश्वर उपचुनाव पर सभी की निगाहें टिकीं हुई हैं। हर कोई यह जानने को आतुर है कि आखिरकार स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की विधानसभा का नया प्रतिनिधि कौन होगा? उपचुनाव के लिए बीजेपी अपनी तैयारी पूरी होने का दावा कर रही है। बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि कार्यकर्त्ताओं ने कमर कस ली हैं। बूथ स्तर तक पदाधिकारी पहुंच रहे हैं, लेकिन कैंडिडेट के बारे में कुछ भी कहने से बच रहें हैं।