बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ के बाद सबसे तगड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी ‘गदर’ 2

मुंबई: अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी सनी देओल स्टारर ‘गदर’ ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। खबर के मुताबिक, साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ये आंकड़ा सनी देओल की पिछली पुरानी फिल्मों की ओपनिंग से कहीं ज्यादा है। ‘गदर 2’ एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। उनके 40 साल के लंबे करियर में ‘जीत’, ‘घातक’, ‘डर’, ‘बॉर्डर’ से लेकर ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।

वहीं अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन ओह माय गॉड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन ‘ओह माय गॉड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है। ‘ओह माय गॉड 2’ का ओपनिंग कलेक्शन अक्षय की फिल्म को एडवांस बुकिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत मिली थी। लेकिन इसके लिए नेशनल चेन्स में ही बुक हुए करीब 73 हजार टिकट्स का आंकड़ा, बहुत सॉलिड था। ‘ओह माय गॉड 2’ को रिव्यू बहुत पॉजिटिव मिले हैं और जनता से भी फिल्म को खूब तारीफ़ मिल रही है। इसका असर शुक्रवार को फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन पर नजर आया।

पठान के बाद साल की दूसरी बड़ी फिल्म
‘गदर 2’ पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। जहां शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है।