पुलिस ने गांव में दबिश देकर दस लोगों को किया गिरफ्तार

पाली: जैतारण क्षेत्र के आनंदपुर कालू थाना पुलिस ने आज जिला पुलिस कप्तान गगनदीप सिंगला के निर्देश पर अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाये गये अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में छापेमारी कर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शंकरलाल कदवा ने बताया कि 7 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107,151 तथा 3 हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध धारा 107,151 के तहत कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

कार्रवाई में दिलीप चौधरी (24) निवासी खराड़ी, भगवान राम मेघवाल (29) निवासी खराडी, रामकिशोर जाट (26) निवासी खराडी, कानाराम जाट (26) निवासी खराडी, सुरेश डिडेल जाट (30) निवासी लांबिया, गेपुरम चौधरी (30) निवासी लांबिया, नेमाराम गुर्जर (33) निवासी कालू बेरा बावला, मुन्नाराम बावरी (23) निवासी बलदा, रामेश्वरलाल बावरी (27) निवासी लांबिया, बरकत अली कुरैशी (25) निवासी लांबिया, धगलाराम (57) निवासी दिगरना को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी की कार्रवाई में आनंदपुर कालू थाने के एएसआई भंवर लाल, आरक्षक पहलाद भादू, महिपाल, गोविंद, रामचरण, महेश कुमार, मनोहर खोजा समेत पुलिस टीम शामिल थी।