हिप्र में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी चुनावी राज्य में लगातार रैलियां कर रहे हैं। बीते दिन यानी बुधवार को पीएम मोदी जब हिमाचल प्रदेश में रैलियां करने जा रहे थे तब उनका काफिला अचानक रुक गया। पीएम ने इस दौरान प्रोटोकॉल भी तोड़ा। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब शेयर किया जा रहा है।

चुनाव प्रचार के लिए जाते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की वजह से एंबुलेंस को देरी हो रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री का काफिला एंबुलेंस के गुजरने तक रुका रहा। प्रधानमंत्री मोदी हमीरपुर की रैली में जा रहे थे। इसी समय एक एंबुलेंस वहां से निकली और कांगड़ा क्षेत्र में पीएम ने एंबुलेंस को पहले रास्ता दिया।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपने काफिले को रोककर एंबुलेंस को रास्ता दिया है। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। बीते कुछ दिन पहले अपने गुजरात दौरे में पीएम मोदी ने काफिले को रोककर एंबुलेंस को रास्ता दिया था। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के चंबी में जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

पीएम मोदी ने कहा कि अब दो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में. लेकिन यहां से कभी विकास की नहीं, सिर्फ आपसी झगड़े की खबरें आती हैं। पीएम ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर भी चुटकी ली जो इस समय गुजरात और हिमाचल चुनाव में व्यस्त हैं।