भूकंप से हिली मंडी की धरती, 4.1 तीव्रता के चलते कोई नुकसान नहीं

शिमला, 16 नवंबर : हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर बुधवार को कांप उठी। बुधवार रात करीब 9 बजकर 32 मिनट पर मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही। इसका केन्द्र जोगिन्दरनगर बताया गया। भूकंप से अभी किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मंडी जिले में इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही और इसका केंद्र जमीन के अंदर पांच किलोमीटर गहराई पर था। इसका केन्द्र जोगिन्दरनगर में था। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता कम होने से कोई क्षति नहीं हुई है। इससे पहले भी मंडी जिला में कई बार मध्यम से हल्के दर्जे की तीव्रता के भूकंप के झटके लग चुके हैं।