देहरादून : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की बोर्ड बैठक मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की अध्यक्षता में केनाल रोड कार्यालय सभागार में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक बीस लाख तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं। सभी तीर्थयात्रियों को भगवान के सरल सुगम दर्शन हुए हैं। मंदिर समिति को विश्वास है कि आगामी सितंबर अक्टूबर में यात्रा को मानसून के बाद पुन: गति मिलेगी।
मंदिर समिति अध्यक्ष ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ में चली यात्रा के मार्गदर्शन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिस प्रकार से संवेदनशील रुख अपनाया गया, उससे मंदिर समिति को विभिन्न व्यवस्थाओं को सुगम बनाने में सहूलियत मिली है।
उन्होंने मंदिर समिति की कार्य प्रणाली में व्यापक सुधार की जरूरतों पर जोर देते हुए कहा कि श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था व विश्वास के केंद्र हैं। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जो भी श्रद्धालु यहां की यात्रा करे, वो एक विशिष्ट अनुभव लेकर जाएं।
बैठक में मंदिर समिति के कैनाल रोड स्थित कैंप कार्यालय को समाप्त कर मुख्यालय जोशीमठ में शिफ्ट करने और ऋषिकेश स्थित प्रचार कार्यालय को बंद करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके साथ ही कार्मिकों की स्थानांतरण नीति प्रख्यापित करने पर भी मुहर लगाई।
बैठक में यात्रा समीक्षा, त्रिजुगीनारायण मंदिर परिसर के विस्तारीकरण, केदारनाथ हेली सेवा कार्य मंदिर समिति को उपलब्ध करवाने, विशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था, दानीदाताओं को प्रेरित किये जाने, केदारनाथ धाम में दानीदाता द्वारा त्रिशूल चढ़ाये जाने, मंदिर समिति अधिनियम 1939 का समुचित हिन्दी अनुवाद करवाने, नियुक्ति उप समिति की अनुशंसा पर चर्चा,भू संपत्ति उप समिति अनुशंसा, विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं में सुधार करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, मंदिर समिति में महाराजा टिहरी द्वारा दो सदस्य मनोनीत करने, श्री तुंगनाथ की छतरी एवं मक्कूमठ मंदिर के जीर्णोद्धार करने,तीस ज्यूला तुंगनाथ यज्ञ समिति द्वारा तुंगनाथ में यज्ञ के संबंध में, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर नारायण बगड़ के रखरखाव के संबंध में, श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम पूजा को दान सामग्री उपलब्ध कराने, पुराना बाजार चमोली में मंदिर निर्माण कार्य के संबंध में,श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ धाम की आरती आनलाईन आफलाइन उपलब्ध करवाने, के प्रस्तावों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंदिर दर्शन व्यवस्था, कर्मचारी आवास व्यवस्था, अस्थाई कार्मिकों को पीएफ सुविधा, कर्मचारियों की मासिक प्रगति आख्या, पांडुकेश्वर यात्रा पड़ाव पर विश्राम गृह बनाये जाने, आदि मुद्दों पर विचार रखे। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन प्रभारी मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी ने किया।
बैठक में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, आशुतोष डिमरी, पुष्कर जोशी, रणजीत सिंह राणा, भास्कर डिमरी, नंदा देवी, महेंद्र शर्मा, वीरेंद्र असवाल, राजपाल जड़धारी, कृपाराम सेमवाल, जय प्रकाश उनियाल अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आर सी तिवारी, मंदिर अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान एवं राजकुमार नौटियाल, विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल, प्रमोद नौटियाल, डा. हरीश गौड़, संजय भट्ट, दीपेंद्र रावत, अमित देवराड़ी आदि मौजूद रहे।