जिलाधिकारी सोनिका ने मूसलाधार बारिश के चलते पहुंची आपदा कंट्रोल रूम

देहरादून: जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिलाधिकारी सोनिका, शहर का जयजा लेते हुए आपदा कंट्रोल रूम पहुंची। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने जनपद के तहसीलों एवं स्थापित कंट्रोल रूमो से क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के चलते अध्यतन सूचना की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारी वर्षा एवं संभावित आपदाओं की दृष्टिगत अलर्ट रहे तथा जलभराव की स्थिति आदि में त्वरित गति से राहत बचाव कार्य करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया की वर्षा के दौरान अलर्ट रहें तथा नदी, नालों के किनारे क़ोई विचरण न करें इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी जनपद के समस्त तहसीलों के सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से जानकारी लेते हुए स्वयं मॉनिटरिंग कर रही है।