हिप्र अटल टनल रोहतांग में बाइक रैली का भव्य स्वागत

कुल्लू: देश-दुनिया में अलग पहचान बनाने वाली एवं सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग में अमृत महोत्सव का केक कटा। यहां पर केक काट कर फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली का भव्य स्वागत किया। पहली बार अटल टनल रोहतांग में केट काटकर अमृत महोत्सव को अलग से अंदाज में मनाया गया।

मनाली प्रशासन, नगर परिषद मनाली, एनवाईके कुल्लू ने बाइकर्स का केक से भव्य स्वागत किया। इसमें 75 बाइक शामिल हैं, जिसमें करीब 120 राइडर रैली में भाग ले रहे है। भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने अटल टनल को आइकॉनिक स्थल के रूप में चुना था।

इस दौरान बाइकर्स ने युवाओं को देशसेवा का जज्बा लिए सेना में भर्ती होने का आह्वान किया। रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नौ सितंबर को मेजर ध्यान चंद स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसमें देश के कई हिस्सों से बाइकर्स ने भाग लिया है।

फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली में भाग लेने वाले राइडरों के सम्मान में अटल टनल रोहतांग में केक काटा गया। इस दौरान एसडीएम मनाली डा. सुरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे।

25 नवंबर को यह रैली जयपुर होते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में संपन्न होगी। एनवाइके की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइक रैली में आए राइडरों का केक काटकर स्वागत किया गया।