मौनी अमावस्या पर इस शुभ मुहूर्त में करें स्नान दान

धर्म-संस्कृति हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आता है अभी माघ का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है जो कि स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप को समर्पित होता है मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने से देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और सेहत भी अच्छी बनी रहती है।

अमावस्या की तिथि पूर्वजों को भी समर्पित होती है ऐसे में इस दिन पितरों का तर्पण करना भी लाभकारी माना जाता है इस बार मौनी अमावस्या आज यानी 9 फरवरी दिन शुक्रवार को मनाई जा रही है ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख दवारा स्नान दान का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं जो आपको पुण्य प्रदान करेगा, तो आइए जानते हैं।

मौनी अमावस्या पर स्नान दान का मुहूर्त-
हिंदू पंचांग के अनुसार मौनी अमावस्या की तिथि का आरंभ 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर हो रहा है और समापन अगले दिन यानी 10 फरवरी को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में 9 फरवरी के दिन ही मौनी अमावस्या मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दौरान सुबह जल्दी उठकर स्नान दान व पूजा पाठ करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है साथ ही सारी समस्याओं का समाधान भी हो जाता है।

मौनी अमावस्या के दिन सुबह उठकर शुभ समय में पवित्र नदी में स्नान जरूर करें अगर नदी में स्नान करना संभव ना हो तो ऐसे में आप घर में ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं साथ ही भगवान की विधिवत पूजा करें इसके बाद गरीबों व जरूरतमंदों को दान करें। ऐसा करने से धन की देवी की कृपा बनी रहती है।