हिमाचल में आम आदमी पार्टी ही देगी ओल्ड पेंशन स्कीम : सुरजीत ठाकुर

शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने लाखों कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए ओल्ड पेंशन लागू कर दी है। जिससे अब हिमाचल के कर्मचारियों को भरोसा हो गया है कि आम आदमी पार्टी ही ओपीएस दे सकती है।

सुरजीत ठाकुर ने शनिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करती है। पंजाब में ओपीएस लागू करने के लिए सुरजीत ठाकुर ने संयोजक केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिमाचल के कर्मचारी कहते थे कि जब पंजाब में ओपीएस लागू नहीं किया तो हिमाचल में कैसे करेंगे। अब पंजाब के मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी है।

सुरजीत ठाकुर ने हिमाचल के लाखों कर्मचारियों से अपील की है कि वह चुनावों में आम आदमी पार्टी को वोट दें। सरकार बनने के बाद सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम का खत्म कर न्यू पेंशन स्कीम को भाजपा के केंद्र सरकार और हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने लागू किया। न्यू पेंशन स्कीम देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिसमें कर्मचारियों के द्वारा ईमानदारी से कमाया गया पैसे में घोटाला हो रहा है। कर्मचारियों का 10 फीसदी और सरकार का 14 फीसदी एनएसडीएल नाम की कंपनी में डाला जाता है जिस कंपनी का कोई पता ही नहीं है कि उसका मुख्यालय कहां है।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का पैसा स्टेट बैंक, एलआईसी और यूटीआई में लगाया जाता है। वहां से यह पैसा लोगों को लोन दिया जाता है। इस पैसे से आम आदमी को तो लोन मिलता नहीं हैं लेकिन भाजपा सरकार के उद्योगपति मित्रों को करोड़ों का कर्ज दिया जाता है। जब कर्ज ज्यादा हो जाता है तो भाजपा सरकार अपने उद्योगपति मित्रों का कर्जा माफ कर देती है।