हिंदू सेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन बीबीसी पर भारत में पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। यह याचिका हिंदू सेना के अध्यक्ष ने दायर की थी। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई से इनकार कर दिया। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की तरफ से दायर याचिका में गुजरात दंगों पर डॉक्यूमेंट्री बना कर भारत को अस्थिर करने की साजिश की NIA से जांच की भी मांग की गई थी।

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्युमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ पर लगे बैन को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। शीर्ष अदालत ने केंद्र से तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। इस डॉक्युमेंट्री में गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ कई दावे किए गए हैं, जिसको लेकर केंद्र ने सोशल मीडिया और आनलाइन चैनलों पर इसे बैन कर दिया था।