किसानों की उपज के उचित मूल्य और बाजार के लिए लखनऊ में ‘एग्री मॉल’ की स्थापना

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्यए बेहतर ब्रांडिंग और सही बाजार के लिए लखनऊ में‘एग्री मॉल स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 166वीं बैठक में किसान हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। यहां जारी सरकारी बयान के अनुसार बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहाए ष्ष्किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेए उत्पाद की ब्रांडिंग होए सही बाजार मिलेए इसके लिए राजधानी लखनऊ में ष्एग्री मॉलष् स्थापित किया जाना आवश्यक है। यहां किसान सीधे अपने फलए सब्जियों की बिक्री कर सकेंगे और उपभोक्ताओं के लिए अच्छी गुणवत्ता के फलए सब्जियां और खाद्यान्न उपलब्ध होंगे।ष्

मुख्यमंत्री ने एग्री मॉल में किसानों के विश्राम के लिए आवश्यक सुविधाएं स्थापित करने की हिदायत दी। गोमतीनगर के विकल्प खंड में उपलब्ध लगभग आठ हजार वर्ग मीटर भूमि में सात मंजिला आधुनिक एग्री मॉल की स्थापना प्रस्तावित है। मॉल में किसानोंध्खरीदारों के वाहनों की पार्किंग के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाएगी।

योगी ने अपने संबोधन में कहाए ष्ष्राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा किसानों के हित का ध्यान रखते हुए किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। मंडी शुल्क को न्यूनतम करने के बाद भी राजस्व संग्रह में मंडियों का अच्छा योगदान है और चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से नवंबर तक 972 करोड़ रुपये से अधिक की आय मंडी परिषद को हुई हैए जो कि पिछले वित्तीय वर्षों के सापेक्ष अच्छी प्रगति को दर्शाता है।