सावन सोमवार के इस उपाय से मनचाहे जीवनसाथी की होगी प्राप्ति

धर्म: सनातन धर्म में श्रावण मास को बेहद ही खास माना गया है जो कि भगवान शिव को समर्पित महीना होता है इस माह पड़ने वाले सोमवार के दिन भक्त भगवान भोलेनाथ की वधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है इस बार सावन का आरंभ 22 जुलाई से हो रहा है और समापन 19 अगस्त को हो जाएगा। सावन की शुरुआत और अंत दोनों ही सोमवार से हो रही है ऐसे में सावन सोमवार के दिनों में शिव की विधिवत पूजा कर उनकी चालीसा का पाठ भक्ति भाव से करें माना जाता है कि ऐसा करने से मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शिव चालीसा पाठ।

यहां पढ़ें शिव चालीसा पाठ—

॥ दोहा ॥ जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान । कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान ॥ ॥ चौपाई ॥ जय गिरिजा पति दीन दयाला । सदा करत सन्तन प्रतिपाला ॥ भाल चन्द्रमा सोहत नीके । कानन कुण्डल नागफनी के ॥ अंग गौर शिर गंग बहाये । मुण्डमाल तन क्षार लगाए ॥ वस्त्र खाल बाघम्बर सोहे । छवि को देखि नाग मन मोहे ॥ मैना मातु की हवे दुलारी । बाम अंग सोहत छवि न्यारी ॥ कर त्रिशूल सोहत छवि भारी । करत सदा शत्रुन क्षयकारी ॥