देहरादून; उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने नेशनल हाइड्रोलाजी प्रोजेक्ट के अंतर्गत राज्य में नदियों के जल स्तर पर नजर रखने को लगाए जा रहे उपकरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन की तरफ से आ रही नदियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से उपकरण लगाए जाने चाहिए।
मिली जानकारी के अनुसार, महाराज ने सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक में इस सिलसिले में अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मानसून के दौरान हुई क्षति की सूचना संकलित करते हुए नदियों से होने वाले नुकसान की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर भी जोर दिया।
महाराज ने भीमताल में बांध सुरक्षा अध्ययन के अनुसार कदम उठाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही भीमताल झील से हो रहे रिसाव की रोकथाम के लिए तत्काल अध्ययन शुरू करने को कहा है।