रुद्रपुर: विदेश भेजने के नाम पर एक एजेंसी ने धोखाधड़ी कर तीन लोगों से कुल 36.07 लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम कचनाल हल्दू मझरा, बिलासपुर रामपुर निवासी बलविंदर सिंह ने कहा है कि उसने एक एजेंसी के मालिक खुशवंत सिंह निवासी बेरिया रोड बाजपुर, किरणदीप कौर व मनमोहन सिंह को अपने पुत्र व पुत्रवधू को शिक्षा प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड भेजने को 14.20 लाख रुपए दिए थे।
उक्त लोगों ने उसके पुत्र व पुत्रवधु को इंग्लैंड भेजने का वादा किया था। लेकिन, अभी तक दोनों में से किसी को नहीं भेजा गया। अपने पैसे वापस मांगने पर उक्त लोग टहलाते रहे। लेकिन, अब उक्त लोग पैसे देने से इंकार कर रहे हैं।
वहीं, एक अन्य मामले में करमजीत सिंह निवासी सिलाई बड़ा गांव मझरा सिंहपुरा थाना मिलक रामपुर ने कहा है कि उसने भी अपनी पत्नी को पढ़ाई करने के लिए उक्त एजेंट व उसके साथियों को 9.70 लाख रुपए दिए।
एजेंट खुशवंत सिंह ने उसे सितंबर में बीजा कराने की बात की थी। लेकिन, अभी तक बीजा उपलब्ध नहीं करवाया गया। इधर, मंगल सिंह निवासी ग्राम गोविन्दपुरा कचनाल, बिलासपुर रामपुर ने आरोप लगाया कि उसने अपने पोते दिलप्रीत सिंह को पढ़ाई के लिए विदेश भेजने को खुशवंत सिंह को कुल 12.17 लाख रुपए दिए।
इनके द्वारा बोला गया कि सितंबर के आखिरी हफ्ते तक तुम्हारे पोते का वीजा आ जाएगा। लेकिन, वीजा नहीं आया। अब आरोपी पैसे देने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।