रुड़की मां-बेटी गैंगरेप केसः पीड़ितों से मिले डीएम

हरिद्वार: हरिद्वार जिलाधिकारी शनिवार को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने गैंगरेप पीडि़त मां और उसकी बेटी से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल के सीएमएस डॉ संजय कंसल से दोनों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

हरिद्वार जिलाधिकारी ने बताया कि मां-बेटी के लिए एक प्रोसिजर है, जिसको डिस्ट्रिक प्रोवेशन ऑफिसर पूरा करेंगे। उन्हें निर्देशित किया गया है, जिसकी जानकारी एक या दो दिन में मिल जाएगी।

गौरतलब है कि करीब 10 दिन पूर्व रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ चलती कार में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद तत्काल पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने 6 दिन में ही गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पीडि़त मां-बेटी को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।