धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देहरादून में आयोजित रोड शो

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर शनिवार को हाथीबड़कला पुलिस चौकी से सर्वे स्टेडियम देहरादून तक रोड शो किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने राज्य में सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल और वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने का निर्णय लिया है। इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि जल संरक्षण भी होगा। यह पहल न केवल पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे राज्य की ऊर्जा निर्भरता भी कम होगी।”

इससे पहले, पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जल संरक्षण अभियान 2025 के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने जल संरक्षण अभियान 2025 की थीम “धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा” पर आधारित भागीरथ मोबाइल एप लांच किया तथा ब्रोशर का विमोचन किया। इस एप के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र के संकटग्रस्त एवं संकटग्रस्त जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकेंगे। एप के माध्यम से चिन्हित स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के जल स्रोतों नौलों, धाराओं एवं वर्षा आधारित नदियों के संरक्षण के लिए स्प्रिंग एवं रिवर रिजुवेनेशन अथॉरिटी (सारा) का गठन किया गया है। सारा ने पिछले वर्ष विभिन्न विभागों के बीच सहयोग एवं समन्वय स्थापित कर लगभग 3.12 मिलियन क्यूबिक मीटर वर्षा जल का भंडारण करने में सफलता प्राप्त की है, साथ ही राज्य में 6500 से अधिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए उपचार कार्य भी किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सारा केंद्रीय भूजल बोर्ड के सहयोग से मैदानी क्षेत्रों में भूजल पुनर्भरण के लिए विभिन्न प्रयास कर रहा है। वहीं, राज्य की नदियों को पुनर्जीवित करने के अपने पहले चरण में नयार, सौंग, उत्तरवाहिनी शिप्रा और गौरी नदियों के तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से उपचार के लिए आईआईटी रुड़की और

एनआईएच रुड़की की मदद से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल प्रगति, विकास, जीवन और उन्नति का मुख्य आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य में जल संरक्षण की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। जन सहयोग पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास को 10 साल में नई ऊंचाइयों पर ले जाने का अब सही समय है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए गांव से लेकर राज्य स्तर तक अभियान व्यापक रूप से चलाया जाएगा।